कुकड़ी खापा जलप्रपात, छिंदवाड़ा जिले का काफी प्रसिद्ध जलप्रपात है।
कुकड़ी खापा जलप्रपात, छिन्दवाड़ा - नागपुर रेलमार्ग में, उमरानाला एवं रामाकोना रेल्वे स्टेशन के बीच स्थित कुकड़ीखापा स्टॉप के अत्यंत समीप स्थित है।
कुकड़ी खापा जलप्रपात, छिंदवाड़ा - नागपुर सड़क मार्ग पर स्थित उमरानाला के समीप ग्राम लास या बिछुआ तिगड्डे से तथा रामाकोना से कच्चे रास्ते से पहुंचा जा सकता है।
ग्राम लास या बिछुआ तिगड्डे से 8 कि. मी. तथा रामाकोना से कुकड़ी खापा जलप्रपात लगभग 16 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
कुकड़ी खापा जलप्रपात, छिन्दवाड़ा जिले से लगभग 33 km की दूरी पर स्थित है।
कुकड़ी खापा जलप्रपात, सिल्लेवानी पर्वत श्रंखला में स्थित है।
कुकड़ी खापा जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 60 फिट है।
वर्तमान में शासन द्वारा इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
कुकड़ी खापा जलप्रपात माह जुलाई से माह फरवरी तक दर्शनीय है। पहाड़ी झरना होने के कारण फरवरी के बाद इसकी जलधारा सूख जाती है।
कुकड़ी खापा जलप्रपात, लोग छुट्टियों में पिकनिक मनाने एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं।
कुकड़ी खापा जलप्रपात, पर्यटन एवं पिकनिक स्थल के दृष्टिकोण से छिंदवाड़ा जिले का दूसरा नजदीकी जलप्रपात है।
यह भी पढ़ें-
0 टिप्पणियाँ