जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से लगभग 30 - 35 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बाघबर्दिया आता है। यह ग्राम बाघबर्दिया, विकासखंड परासिया की सीमा के अंतर्गत आता है।
विकासखंड मुख्यालय परासिया से ग्राम सिरगोरा, माथनी, झूर्रेमाल होते हुए बाघबर्दिया ग्राम लगभग 28 किलोमीटर दूर सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से ग्राम मेघा सिवनी, कपरवाड़ी होते हुए बागबर्दिया ग्राम की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।
छिंदवाड़ा से ग्राम मोठार, शिवपुरी होते हुए बाघबर्दिया ग्राम की दूरी भी लगभग 35 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें-
छिंदवाड़ा से ग्राम झंडा, गंगई, केवलारी, बम्हनी, पलटबाड़ा, सिरगोरी कला, झुर्रेमाल होते हुए बाघबर्दिया ग्राम की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। बाघबर्दिया ग्राम से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बाघबर्दिया वाटरफॉल / जलप्रपात स्थित है।
स्थानीय ग्रामीण इसे "देवी घोघरा जलप्रपात" के नाम से पुकारते हैं। परंतु इसे बाघबर्दिया ग्राम के नाम पर भी "बाघबर्दिया वाटरफॉल" के नाम से जाना जाता है।
बाघबर्दिया ग्राम के समीप बहने वाली मगराई नदी में यह बाघबर्दिया वाटरफॉल /जलप्रपात बनता है। इस जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 20 फीट है। आसपास के ग्रामों के प्रकृति प्रेमी यहां पिकनिक मनाने आते रहते हैं।
यहां बाघबर्दिया वाटरफॉल/जलप्रपात में जल का प्रवाह माह जुलाई से नवंबर तक रहता है। वर्षाकाल में जलप्रपात का जल प्रवाह दर्शनीय एवं मनोरम होता है। जो चट्टानों से बहता हुआ प्रकृति का अदभुत नजारा देखने योग्य है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार दो से तीन वर्ष पूर्व तक यहां दिपावली पर्व के पश्चात एक दिवसीय मढई मेला लगता था। लेकिन अब वर्तमान में मेला आयोजन बंद हो गया है जिसे पुनर्जिवित करने समाज के सम्मानित लोगों की आवश्यकता है।
बाघबर्दिया वाटरफॉल / जलप्रपात तक पहुंचने हेतु चौपहिया वाहन अथवा दो पहिया वाहन से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
छिंदवाड़ा शहर केे अत्यधिक नजदीक स्थित यह जलप्रपात आम लोगों की नजर से अभी तक अनजान था। वर्षा कालीन जलप्रपात होने के कारण इस जलप्रपात का आनंद माह जुलाई से नवंबर तक लिया जा सकता है।
इस प्रकार कुल 5 माह तक, छिंदवाड़ा तथा आसपास ग्राम के ग्रामीण जन, मात्र 30 किलोमीटर की दूूरी पर स्थित बाघबर्दिया वाटरफॉल / जलप्रपात का प्राकृतिक आनंद ले सकते हैं।
Location On Map -
यह भी पढ़ें-
0 टिप्पणियाँ