Latest

10/recent/ticker-posts

पुसेरा वाटरफॉल/जलप्रपात, सिवनी, मध्यप्रदेश (Pusera Waterfall in Seoni, Madhya Pradesh)

क्या आप जानते हैं सिवनी जिले में शहर का सबसे नजदीकी वाटरफॉल के बारे में, यह है - पुसेरा वाटरफॉल/जलप्रपात, सिवनी, मध्यप्रदेश (Pusera Waterfall in Seoni, Madhya Pradesh)।

पुसेरा वाटरफॉल की दूरी सिवनी जिला मुख्यालय से 12.5 किलोमीटर की दूरी पर सिवनी - मुंगवानी अमरवाड़ा सड़क मार्ग पर पुसेरा ग्राम में स्थित है। 

सिवनी जिले के पुसेरा ग्राम से लगभग 1.5 कि.मी. की दूरी पर यह अत्यंत मनोहर नयनाभिराम जलप्रपात/वाटरफॉल स्थित है। इसे पुसेरा जलप्रपात/वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है। 

पुसेरा गांव 770 की जनसंख्या वाला सिवनी जिले का एक छोटा सा ग्राम है। गांव की दूरी विकासखंड सिवनी के जैतपुरकला से करीब 6 किलोमीटर है, नगझर से करीब 6 किलोमीटर है, भोंगाखेड़ा गांव से करीब 6 किलोमीटर है, लोघरवाड़ा से करीब 8 किलोमीटर है व जैतपुर खुर्द से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुसेरा ग्राम सिवनी जिला अंतर्गत आता है।

पुसेरा ग्राम से पहले तथा ग्राम से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बैैनगंगा नदी बहती है जिसमें यह जलप्रपात बनता है ,जो पुसेरा जलप्रपात के नाम से आस-पास ग्रामीण अंचलों में प्रसिद्ध है। 


सिवनी मुंगवानी अमरवाड़ा सड़क मार्ग से डामर रोड से लगभग 200 मीटर की दूरी पर वैनगंगा नदी में ही दो जलप्रपात बनते हैं। 

एक बड़ा जलप्रपात जिसकी ऊंचाई लगभग 15 फीट है तथा इसी जलप्रपात से लगभग 50 - 60 फीट की दूरी पर एक और छोटा जलप्रपात बनता है, जिसकी ऊंचाई लगभग 10 फीट है। 

सिवनी में अनजान यह दोनों जलप्रपात आसपास के लोगों व ग्रामीणों में पुसेरा जलप्रपात के नाम से ही प्रसिद्ध है।

बारिश के मौसम में बरसात में माह जुलाई से अक्टूबर तक यह जलप्रपात "धुआंधार जलप्रपात" की तरह प्रवाहित होता है।

वहीं वर्तमान में आसपास के ग्रामों से ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग यहां बड़ी संख्या में प्राकृतिक आनंद लेने एवं पिकनिक मनाने आने लगे हैं। धीरे-धीरे यह सिवनी के पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है। 

पूर्व में पहले पुसेरा जलप्रपात/वाटरफॉल में माह जुलाई से जनवरी तक जल प्रवाह रहता था। लेकिन अब जब से छिंदवाड़ा जिले में पेंच नदी पर माचागोरा बांध का निर्माण हुआ है तथा माचागोरा बांध की बाईं तट नहर सिवनी जिले में पहुंची है। 

वर्तमान में नहर के पानी से वैनगंगा नदी में भी पानी निरंतर बहना शुरू हो गया है और वर्तमान पुसेरा जलप्रपात/वाटरफॉल में अब 12 महीने अर्थात माह जुलाई से निरंतर माह जून तक जल प्रवाह बना रहता है। 
          
जिससे आप पुसेरा जलप्रपात/वाटरफॉल का आनंद किसी भी समय ले सकते हैं व परिवार संग घूमने - पिकनिक मनाने जाने की योजना बना सकते हैं। 

धीरे धीरे पुसेरा जलप्रपात/वाटरफॉल प्रसिद्ध होते जा रहा है। जिसे सिवनी के आसपास व सिवनी जिले के लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल केे रूप में विकसित किया जाना चाहिए।

VicharYatri Channel Video -  



Location On Map - 


यह भी पढ़ें-

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Melbet Casino is an internet casino that appeared within the gaming industry in 2012 and since then it has been offering gamblers with more than 2000 on-line slots. The wide variety of on-line video games is brought by high providers corresponding to NetEnt, Microgaming, Play'N'Go, Red Tiger, Elk Studios, and many of|and a lot of} extra. Melbet Casino is one of the|is bet365 amongst the|is doubtless one of the} few casinos that provide more than forty totally different languages obtainable, mixed with immediate buyer assist which is certain to satisfy all gamers. Legal and trusted on-line casinos in South Korea can be tougher to find out|to search out} than expected as the country is among the many jurisdictions that still pose lots of restrictions on on-line gambling. The Korean authorities follows strict insurance policies that suggest that Korean residents should be extra cautious when selecting an internet casino and should observe suggestions by consultants solely.

    जवाब देंहटाएं