Latest

10/recent/ticker-posts

जाम नदी, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश | Jam River, Chhindwara, Madhya Pradesh

जाम नदी (Jam River), छिंदवाड़ा जिले एवं बैतूल जिले की सीमा पर ग्राम खेड़ीधान, भोमरवार के समीप पर्वतीय क्षेत्र से बहती हुई निकलती है। 

जाम नदी (Jam River) का उद्गम बैतूल व छिंदवाड़ा जिले के मोही नामक पर्वतीय क्षेत्रों से होता है।

छिंदवाड़ा जिलेबैतूल जिले की कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ दूर बह कर, आगे पांढुर्णा शहर के बीच से बहती हुई आगे बढ़ती है।

जाम नदी (Jam River) फिर पूर्व की ओर सौंसर विकासखंड में लोधीखेड़ा के पास दूसरी नदी, कन्हान नदी में मिल जाती है। यह संगम महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर होता है। 

यह भी पढ़ें-

विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम नीलकंठ खापा के पास जाम नदी पर एक प्राकृतिक जलप्रपात लगभग 25 फीट की ऊंचाई का यह जलप्रपात दर्शनीय है। 

जलधारा बहती हुई आगे चलकर विकासखंड सौंसर में भी जाम नदी पर ग्राम रिधोरा के पास स्थित, ग्राम घोघरी खापा के अत्यंत समीप घोघरा जलप्रपात बनाती है। यह भी लगभग 25-30 फीट ऊंचाई का जलप्रपात है। यहां पर कई जलधाराएं गिरती हुई देखने को मिलती है। 

प्राकृतिक दृश्य अत्यंत सुंदर, रमणीय एवं दर्शनीय है। लोग यहां पिकनिक मनाने आते रहते हैं। घोघरा जलप्रपात देखने एवं पिकनिक मनाने यहां अलग अलग स्थानों शहरों नागपुर, अमरावती, महाराष्ट्र राज्य से भी लोग आते हैं। 

जाम नदी के किनारे स्थित छिंदवाड़ा जिले के दो गांवों पांढुर्णा एवं सावरगांव है। इन गांवों के मध्य, पोला त्यौहार के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध गोटमार मेला भरता है। जाम नदी के किनारे स्थित भवानी माता (चंडी माता) मंदिर है। (Gotmar mela history in Hindi)

इस भवानी माता (चंडी माता) मंदिर में पूजा के बाद जाम नदी के दोनों किनारे में, पांढुर्णा एवं सावरगांव के उपस्थित लोगों द्वारा एक दूसरे को पत्थर से मारा जाता हैं। 

जाम नदी के बीच स्थित झंडे को पांढुर्णा ग्राम के लोग तोड़ कर ले जाते हैं और उन्हें विजयी माना जाता है। इस तरह से यह मेला प्रतिवर्ष प्रशासनिक देखरेख में संपन्न होता चला आ रहा है। (Gotmar Mela Story in Hindi)

जाम नदी (Jam River) में एक भव्य डेम महाराष्ट्र राज्य में स्थित नागपुर जिले के काटोल (Katol) के पास बनाया गया है जिसका नाम जाम डेम है यह डेम 1996 में तैयार हुआ है व महाराष्ट्र सरकार के अधीन आता है।

यह भी पढ़ें-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ