ठेल नदी, जिला छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश | Thel River, Chhindwara, Madhya Pradesh का उद्गम पहाड़ी क्षेत्रों से होता है।
छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में एक ग्राम सोनपुर है इस ग्राम के समीप स्थित विशाल पहाड़ी क्षेत्र से ठेल नदी का उद्गम होता है।
ठेल नदी पहाड़ी ढलानों से बहती हुई दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर बहती है, और अमरवाड़ा के निकट कम से कम 6-7 किलोमीटर उत्तर में बहने के पश्चात, उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बहने लगती है।
ऐसे ही आगे बहती हुई यह ठेल नदी, जिला छिंदवाड़ा की सीमा को पार कर लेती है और सिवनी जिले में प्रवेश करती है।
सिवनी जिले में प्रवेश कर ठेल नदी वहां बहती हुई सहायक नदी, बैनगंगा नदी में मिलकर प्रवाहित होती है। ठेल नदी की कुल लंबाई लगभग 50 किलोमीटर है।
जिला छिंदवाड़ा के ग्राम पंचायत हर्रई के समीप ठेल नदी के किनारे प्रतिवर्ष मड़ई मेला भरता है। यह मड़ई मेला दीपावली के पश्चात लगता है। मड़ई मेले में आसपास के गांवों से हजारों लोग शामिल होते हुए मड़ई मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं।
इसी प्रकार महाशिवरात्रि के पर्व पर भी हर्रई के समीप ठेल नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर में विशाल मेला लगता है। मेले में कई प्रकार की दुकानें आती हैं। आसपास के ग्रामीण शिव मंदिर में पूजन के साथ साथ मेले का भी आनंद लेते हैं।
यह भी पढ़ें-
0 टिप्पणियाँ