परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल, विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत टेकाढाना के पास करंजी के पास स्थित है। इस जलप्रपात को परेवाकाल जलप्रपात के नाम से जाना जाता है।
जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल जलप्रपात की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 95 किलोमीटर है। छिंदवाड़ा सारणी सड़क मार्ग पर जुन्नारदेव, दमुआ के आगे रामपुर ग्राम से करंजी जलप्रपात/वाटरफाल लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है।
ग्राम करंजी तक मोटरसाइकिल अर्थात दुपहिया वाहन तथा चौपाया वाहन आसानी से पहुंच सकते हैं। रामपुर से यहां अर्थात करंजी तक का मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बना हुआ है। ग्राम करंजी से परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल तक पहुंचने का मार्ग उबड़ खाबड़ घने जंगलों से होते हुए पहुंचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
छिंदवाड़ा सारणी सड़क मार्ग पर रामपुर से कुछ दूरी पर आगे जाकर बांयीं ओर करंजी व टेकाढाना ग्राम के लिये बाई और रास्ता जाता है। ग्राम टेकाढाना के पहले ग्राम करंजी पड़ता है। करंजी ग्राम से परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है।
करंजी से घने जंगल एवं खतरनाक दुर्गम मार्ग से पैदल चलकर इस मनमोहक परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल तक पहुंचा जा सकता है। यह जिले का सबसे ऊंचा जलप्रपात है।
परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल की ऊंचाई लगभग 175 फीट है। जो छिंदवाड़ा जिले में स्थित अन्य सभी जलप्रपातों में सर्वाधिक ऊंचाई का जलप्रपात है। दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के कारण एवं पहुंच मार्ग दुर्गम होने से प्रकृति प्रेमी पर्यटक इस मनोहारी जलप्रपात को देखने बड़ी मुश्किल से यहां पहुंच पाते हैं। यह परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल वर्षा कालीन है, जो माह जुलाई से माह नवंबर तक प्रवाहित होता है।
फिर भी बैतूल जिले के सारणी, पाथाखेड़ा क्षेत्र से तथा छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव, दमुआ रामपुर क्षेत्र से नव युवकों का फॉरेस्ट ट्रैकिंग का लुफ्त उठाते हुए यहां आना जाना रहता है।
ग्राम टेकाढाना से परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गूगल सर्च में यह करंजी वाटरफॉल के नाम से दर्शाया गया है, परंतु वास्तव में इस जलप्रपात का नाम परेवाकाल जलप्रपात/वाटरफाल करंजी है।
विडियो -
1 टिप्पणियाँ
Online, you click on to put bets on the roulette board for the quantity you wish to select. If the ball stops on the quantity you picked – or a variety that 클레오카지노 features the quantity – you'll win cash. The quantity you win is dependent upon by} the odds offered by your bet type.
जवाब देंहटाएं